टी अनुभाग
र.ले.प्र.नि.(उ.क) जम्मू (क्षेत्रीय र.ले.नि) के ' टी' अनुभाग में किए जाने वाले कार्य का क्षेत्र :-
- नियमानुसार यात्रा भत्ता / छुट्टी यात्रा रियायत के अग्रिम की अदायगी और इनसे संबंधित समायोजन की देख - रेख करना या समायोजन हेतु इन्हें लेखा परीक्षा अधिकारी को भेजना ।
- यात्रा भत्ता के दावे निपटाना (परिवहन भत्ता सहित) और रक्षा सेवा प्राक्कलनों से अदा किए जाने वाले सिविलियन अधिकारियों तथा रक्षा सिविलियनों के व्यक्तिगत प्रभाव के परिवहन के दावों को निपटाना ।
- अनुदेशों के पाठ्यक्रमों में शामिल होने वाले सिविलियन अधकारियों के दैनिक भत्तों के दावों का निपटान करना ।
- सिविलियन सरकारी कर्मचारियों के छुट्टी यात्रा रियायतों की लेखा परीक्षा करना ।
- रिटायरमेंट पर सिविलियन सरकारी कर्मचारियों के टी.ए. संबंधी दावों की लेखा परीक्षा करना ।
नोटः- अधिकारियों / सिविलियनों के अस्थाई ड्यूटी तथा तबादले से संबंधित अग्रिमों का भुगतान विकेन्द्रीकृत कर दिया गया है ।इस प्रकार के अग्रिमों का भुगतान अब क्षे0ले0कार्या0(वेतन) उ0क0 श्रीनगर, लेह और उधमपुर द्वारा उनके लेखा परीक्षा विशेषाधिकार के तहत् आने वाले क्षेत्रों के आधार पर किया जाता है ।